मसौढ़ी. शाहाबाद गांव में पटवन कर घर लौटने दो युवकों को शराब के नशे में धुत एक पियक्कड़ ने गोली मार दी. गोली लगने से दोनों घायल युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया. घटना का कारण एक पियक्कड़ द्वारा जाति विशेष को गाली देने पर उसका विरोध करना बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, शाहाबाद गांव के संतोष शर्मा के पुत्र रितिक कुमार उर्फ लालो (24वर्ष) और राजेश्वर मिस्त्री के पुत्र बिट्टू कुमार (22वर्ष) गुरुवार की शाम पटवन कर घर लौट रहे थे. अभी वे अपने गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर ही थे कि शाहाबाद मुसहरी से शराब पीकर लौट रहे एक युवक द्वारा जाति विशेष का नाम लेकर गाली देते सुना. इस पर बिट्टू और लालो ने इसका विरोध किया तो उनके बीच झड़प हो गयी. इसी दौरान आरोपित ने पहले से ही लोड कर रखी पिस्तौल निकाल उन्हें गोली मार दी. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक रितिक कुमार को गोली उसकी कमर और सीने के बीच लगी है, जबकि बिट्टू के पैर में गोली लगी है. गोली मारने के बाद आरोपित फरार हो गया. थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

