Bihar Political News: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम बनाने की वकालत पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लालू परिवार में मतभेद है, अब गांधी परिवार में भी यह शुरू हो गया है.
गांधी परिवार में बढ़ा तनाव: शाहनवाज हुसैन
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जैसी स्थिति लालू प्रसाद यादव के परिवार में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद की है, वैसे ही मतभेद अब कांग्रेस में प्रियंका और राहुल गांधी के बीच शुरू हो गए हैं. जैसे तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री का दावेदार बन गए थे, वैसे ही कोई प्रधानमंत्री पद का भी दावेदार बन जाए.
50 सालों तक रहेगी भाजपा की सरकार
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले 50 साल तक भाजपा की सरकार ही रहने वाली है. लेकिन ख्वाब देखने का अधिकार तो है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद से लेकर रॉबर्ट वाड्रा को ख्वाब देखने का विशेष अधिकार है इसलिए वे उन्हें (प्रियंका गांधी वाड्रा) पीएम मटेरियल मान रहे हैं.
नितिन नबीन के दौरे पर क्या बोले भाजपा नेता ?
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के बिहार दौरे को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे बिहार में इसका बहुत जबरदस्त असर महसूस हो रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे मौसम ही बदल गया हो. कल मौसम काफी खराब था, लेकिन आज सुहाना हो गया है. पूरा राज्य खुशी से जश्न मना रहा है. जब से बिहार के बेटे नितिन नबीन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं, हर कोई बहुत खुश है.
CM नीतीश और PM मोदी पर क्या बोले ?
बिहार की डबल इंजन सरकार का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है. पीएम मोदी से नीतीश कुमार की बहुत अच्छी मुलाकात रही है. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में बिहार के विकास के लिए अगले पांच साल के रोडमैप पर चर्चा हुई है. केंद्र की ओर से बिहार को सहयोग मिलेगा, क्योंकि पीएम मोदी बिहार से बहुत प्रेम करते हैं.
Also read: क्या बिहार से राजनीति की शुरुआत करेंगे वीरेंद्र सहवाग? गृह मंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात
आखिर इमरान मसूद ने क्या कहा ?
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की चुप्पी पर भाजपा के आरोपों पर उन्हें पीएम बनाने की वकालत की थी. इमरान मसूद ने कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम बना दीजिए, फिर वे इंदिरा गांधी की तरह जवाब देंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

