24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सेक्टर स्किल्स काउंसिल की बैठक

कौशल और रोजगार के लिए राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद : मंत्री

Audio Book

ऑडियो सुनें

कौशल और रोजगार के लिए राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद : मंत्री

सेक्टर स्किल्स काउंसिल की बैठक

संवाददाता, पटना

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर स्किल्स काउंसिल की बैठक में कहा है कि कौशल और रोजगार के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी. बिहार में युवाओं की बड़ी आबादी है. राज्य का विकास और समृद्धि इन्हीं युवाओं पर निर्भर करता है. इसलिए सरकार यह मानती है कि युवाओं के लिए रोजगार के अधिक- से -अधिक अवसरों का सृजन कर ही राज्य का समग्र विकास किया जा सकता है. मंत्री ने कहा कि सेक्टर स्किल काउंसिल्स विभिन्न प्रक्षेत्रों में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस माध्यम से वर्तमान कौशल अंतराल और देश-विदेश के उद्योगों की आवश्यकताओं को समझने में बिहार सरकार की काफी मदद हो सकती है. युवाओं के प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण के मापदंडों में सुधार करने, तकनीकी एकीकरण के माध्यम से युवाओं तक कौशल एवं रोजगार की पहुंच सुनिश्चित करने, स्वरोजगार और प्लेसमेंट के अवसर की खोज में सहायता और सकारात्मक योगदान मिल सकता है. विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंदर ने कहा कि बिहार में 20 लाख युवाओं को बाजार आधारित मांग के अनुसार प्रशिक्षण देने और आठ हजार ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना होनी है. इसमें सेक्टर स्किल काउंसिल की भूमिका अहम होगी. हमारी कोशिश सिर्फ औपचारिकता पूरा करना नहीं, बल्कि सही मायनों में प्रदेश के युवाओं को उन कौशल से लैस कर रोजगार के लिए तैयार करना है, जिसकी मांग बाजार में हैं. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए बिहार कौशल विकास मिशन और सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच गैर वित्तीय एकरारनामा हस्ताक्षरित किया गया है. बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि प्रशिक्षित बच्चों का जल्द से जल्द असेसमेंट और प्लेसमेंट हो, यह हमारी प्राथमिकता है. धन्यवाद ज्ञापन बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक सुरेश कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel