30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जाम छुड़ाने के लिए ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों को दी जायेगी स्कूटी

जाम की समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू करने की तैयारी है. शहर में अब जाम छुड़ाने के लिए ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– ट्रैफिक एसपी ने वरीय अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा शुभम कुमार, पटना जाम की समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू करने की तैयारी है. शहर में अब जाम छुड़ाने के लिए ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी जायेगी. वह इससे अपने क्षेत्र में गश्ती करती रहेंगी. स्कूटी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर वहां जाम की समस्या से निबटेगी. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. यह व्यवस्था लागू होने से जाम की समस्याओं से त्वरित निबटा जायेगा. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई सारी व्यवस्था होनी है. इसी व्यवस्था में स्कूटी देने की प्रक्रिया भी शामिल है. अग्निशमन, पटना पुलिस के बाद अब ट्रैफिक पुलिस में बाइक से गश्ती दरअसल पटना पुलिस में सभी थानों में डायल 112 की बाइक दी गयी है. इससे पुलिसकर्मी क्षेत्र में भ्रमण करते हैं और चेकिंग अभियान चलाते हैं. वहीं दूसरी ओर अग्निशमन विभाग ने भी अगलगी से निबटने के लिए फायरकर्मियों को बाइक उपलब्ध कराया है, जिसमें अग्निशामक यंत्र लगे हैं. इसी क्रम में अब ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों को भी स्कूटी दी जायेगी. प्रेशर प्वाइंट, समय और कारण करेंगी नोट डाउन जानकारी के अनुसार जिन ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी जायेगी, वह अपने-अपने इलाकों के प्रेशर प्वाइंट, समय और कारण को नोट डाउन कर ट्रैफिक एसपी को फीडबैग देंगी. इसके बाद जिन थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक जाम की समस्या कहां है, किन-किन समय में वहां जाम लगता है. इसका कारण क्या है. यह सारी जानकारी मिलने के बाद उस समस्या को दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel