10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना वीमेंस कॉलेज में विज्ञान उत्सव की हुई शुरुआत

स्वागत सत्र के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

संवाददाता,पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में तीन दिवसीय विज्ञान उत्सव की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मी एसी ने कहा कि कॉलेज हर साल विज्ञान उत्सव का आयोजन करता है. इसका मकसद सामाजिक विकास में विज्ञान शिक्षा के महत्व बढ़ावा देना है. इसे लेकर कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. विज्ञान उत्सव 2025 की संयोजक और विज्ञान संकाय की डीन डॉ शोभा श्रीवास्तव ने विज्ञान उत्सव 2025 का संक्षिप्त परिचय दिया. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो सूर्यकांत वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में थे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा जिज्ञासु बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया. मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने आलोचनात्मक सोच के महत्व पर जोर दिया और छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान वैज्ञानिक पत्रों से युक्त संपादित पुस्तक विज्ञान दर्पण का विमोचन किया गया. स्वागत सत्र के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

स्टार्टअप आइिया प्रेजेंटेशन का विजेता बना पीडब्ल्यूसी

कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने विज्ञान उत्सव 2025 के तहत स्टार्ट-अप आइडिया प्रेजेंटेशन का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता का विषय कचरे से संसाधन था. प्रतिभागियों ने अपने स्टार्ट-अप आइडियाज को प्रतिष्ठित जजों के पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें डॉ सोफिया फातिमा, डॉ शाजिया हुसैन और योशा सिंह शामिल थीं. इसमें प्रथम स्थान पटना वीमेंस कॉलेज, द्वितीय स्थान पटना वीमेंस कॉलेज और तृतीय स्थान मगध महिला कॉलेज को मिला. इस आयोजन का संचालन डॉ जया फिलिप के मार्गदर्शन में किया गया.

पर्यावरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक की हुई प्रस्तुति

कॉलेज के सांख्यिकी विभाग की ओर से अक्षय ऊर्जा : नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण और ऊर्जा : संतुलन की ओर था. इस कार्यक्रम की मेजबानी सांख्यिकी और भौतिकी विभागों ने संयुक्त रूप से की. इस प्रतियोगिता में मगध महिला कॉलेज और सेंट जेवियर्स कॉलेज सहित नौ टीमों ने भाग लिया. इसमें प्रथम पुरस्कार प्रसून कश्यप और उनकी टीम (सेंट जेवियर्स कॉलेज), द्वितीय पुरस्कार शफाक फातिमा और उनकी टीम (माइक्रोबायोलॉजी, पटना वीमेंस कॉलेज) और तृतीय पुरस्कार अन्नू प्रिया प्रसाद और उनकी टीम (वनस्पति विज्ञान, पटना वीमेंस कॉलेज) को मिला.

स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डिस्कवरी क्वेस्ट के तहत एससीआइ-स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय विज्ञान में यूरेका क्षण: वैज्ञानिक नवाचारों की उपलब्धियां था. इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया और माइक्रोवेव के आविष्कार, सीआरआिएसपीआर-सीएएस9, डार्क मैटर, एक्स-रे तकनीक और कार्डिएक पेसमेकर जैसे विषयों पर रचनात्मक कहानियां प्रस्तुत कीं. विज्ञान उत्सव के तहत गणित विभाग ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी : पर्यावरण एवं सतत विकास के लिए विषय पर लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता दोपहर 1:00 बजे से 3 बजे तक आयोजित की गयी, जिसमें पटना वीमेंस कॉलेज और अन्य कॉलेजों के छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel