14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्था को संवाद व एकता का माध्यम बनाएं : नितिन

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने मंगलवार को पटना में रामनवमी की तैयारी को लेकर हुई बैठक में त्योहार के बहाने राजनीतिक और सामाजिक संदेश दिया है.

संवाददाता, पटना भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने मंगलवार को पटना में रामनवमी की तैयारी को लेकर हुई बैठक में त्योहार के बहाने राजनीतिक और सामाजिक संदेश दिया है. नितिन नवीन ने कहा कि रामनवमी सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं. यह भारत की सनातन संस्कृति, मर्यादा और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है. बैठक में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी की व्यापक रणनीति परंपरा के सहारे समाज में विश्वास और संवाद बढ़ाना है. आगामी रामनवमी पर्व को भव्य, दिव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर श्रीश्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित की गयी. बैठक में भाजपा के शीर्ष नेता ने धार्मिक कार्यक्रम के आयोजकों और कार्यकर्ताओं को कहा कि आस्था के अवसर को टकराव नहीं, बल्कि संवाद और एकता का माध्यम बनाना है. नितिन ने साफ शब्दों में कहा कि शोभायात्राएं केवल जुलूस नहीं. यह सामाजिक समरसता, अनुशासन और शांति का संदेश देती हैं. बैठक में तय किया गया कि वर्ष 2026 में पटना की रामनवमी और अधिक भव्य होगी. यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel