22. 89 लाख एससी-एसटी परिवारों ने सरकार से योजनाएं देने की लगायी गुहार संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर सभी जिलों में समग्र सेवा अभियान चलाने की कार्ययोजना बनी. इसका असर अब दिखने लगा है. राज्य के 60 हजार से अधिक छोटे-बड़े अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति टोलों में इस अभियान के तहत विशेष विकास शिविर आयोजित किये गये. इनमें 22 प्रमुख योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गये. 14 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित सभी शिविरों में 22 लाख 99 हजार 405 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 9 हजार 477 आवेदन आधारभूत संरचनाओं तथा 22 लाख 89 हजार 928 आवेदन विभिन्न योजनाओं को पूरा करने की मांग को लेकर प्राप्त हुए. आधारभूत संरचना निर्माण के 32 फीसदी कार्य पूर्ण: आधारभूत संरचनाओं से संबंधित कुल 9 हजार 477 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3 हजार 114 कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर दिये गये हैं. शेष 4 हजार 652 मामलों में कार्य जारी है. इस श्रेणी में प्राप्त हुए सभी आवेदनों में अब तक 32.86 प्रतिशत का निबटारा कर लिया गया है. वहीं, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित 22 लाख 89 हजार 928 आवेदनों में से 9 लाख 92 हजार 203 को स्वीकृत किया गया है. इनमें 43.48 प्रतिशत आवेदनों का निबटारा कर दिया गया है. इन जिलों से भी आये स्कूल के आवेदन : पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, भागलपुर, अररिया, कटिहार से एक-एक, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, सीतामढ़ी से चार-चार, बांका, पूर्वी चंपारण से 10-10आवेदन स्कूल निर्माण के लिए आये हैं. कैमूर, किशनगंज, लखीसराय, समस्तीपुर, सुपौल से तीन-तीन, दरभंगा, मुंगेर से पांच, भोजपुर से 12, गया से 11, मधुबनी व सहरसा से आठ-आठ, पटना से सात, रोहतास से छह व सारण से 11, आवेदन आये हैं. विद्यालय निर्माण के लिए कुल 207 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें 45 स्थलों पर काम पूरा हो चुका है. 151 विद्यालय निर्माण के मामले प्रक्रियाधीन हैं. मुजफ्फरपुर से विद्यालय निर्माण के लिए में तीन, नवादा में 14 में 11, सीवान, वैशाली और गोपालगंज जिले से 12 आवेदन आये हैं. सीवान-वैशाली में एक-एक का कार्य पूर्ण हो गया है. आंगनबाड़ी निर्माण के लिए कुल 632 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 172 स्थलों पर काम पूरा हो चुका है. जबकि 437 निर्माण के मामले प्रक्रियाधीन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

