18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar BJP President: संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के चीफ, दिलीप जायसवाल की लेंगे जगह

Bihar BJP President: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार बीजेपी चीफ चुन लिया है. दिलीप जायसवाल की जगह संजय सरावगी लेंगे. संजय दरभंगा सदर से विधायक हैं.

Bihar BJP President: बिहार बीजेपी के नए चीफ संजय सरावगी होंगे. वो दरभंगा सदर से विधायक हैं. वो बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संजय सरावगी को भाजपा बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. संजय सरावगी संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से बिहार भाजपा को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कौन हैं संजय सरावगी

संजय सरावगी बिहार की राजनीति में एक अनुभवी, कर्मठ और जमीनी नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को बिहार के दरभंगा में हुआ. छात्र जीवन से ही वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे और लगभग दस वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में कई जिम्मेदारियों को संभाला.

राजनीति में उनका सफर वर्ष 1999 में भाजपा के जिला मंत्री के रूप में शुरू हुआ. इसके बाद 2001 में वे दरभंगा नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष बने. 2002 में नगर निगम के वार्ड संख्या 6 से पार्षद चुने गए और 2003 में भाजपा दरभंगा जिला के महामंत्री बने. 2005 वो पहली बार विधायक बनें और दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार छह बार विधायक चुने गए.

2017 में वे बिहार विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति रहे. फरवरी 2025 में वो बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बने. संजय सरावगी की पहचान एक कुशल संगठनकर्ता की है.

इसे भी पढ़ें: एलाइनमेंट बदला, अब किशनगंज में 72 किमी तक गुजरेगा सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel