CM Nitish: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने रणनिति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के दलों के नेता सरकार बनाने का दावा ठोक रहे हैं. तय हो गया है कि एनडीए सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और वो ही सीएम फेस होंगे. लेकिन महागठबंधन में तेजस्वी के फेस पर एकजुटता नहीं है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि परिणाम आने के बाद इस बारे में बात होगी. इसी बीच बीजेपी के कई बड़े नेता सीएम नीतीश के आवास आये हैं.
सीएम आवास पर’जंगल राज’ पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई
मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे बीजेपी नेताओं को जंगलराज पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई. इस फिल्म को एनडीए के नेता प्रचार के दौरान हर गांव और जिले में दिखायेंगे. इसके जरिये लालू यादव के कार्यकाल पर निशाना साधने की तैयारी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
‘सुशासन vs जंगलराज’ के मुद्दे पर चुनाव को ले जाने की कोशिश
सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान हर जिले में एक बात कही थी कि 2005 से पहले बिहार में लड़कियां पढ़ती नहीं थी. अपराध का बोलबाला था. रात में लोग घर से बहार नहीं निकलते थे. बिहार में बदलाव 2005 के बाद तब आना शुरू हुआ जब सरकार बदली.
इस साल होने वाले चुनाव को एनडीए इसी मुद्दे पर लड़ना चाहती है. इसके अलावा रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को भी एनडीए मुद्दा बना रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी