28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर के बाहर बगीचे में टहल रहे बालू कारोबारी की गोली मार कर हत्या

गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के रानीतालाब थाना अंतर्गत धाना गांव में अपराधियों ने बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की वारदात, पैदल आया था अपराधी

15 साल पहले पिता की भी गोली मार कर दी गयी थी हत्या

दुल्हिनबाजार. गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के रानीतालाब थाना अंतर्गत धाना गांव में अपराधियों ने बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव निवासी रामलला यादव के 50 वर्षीय पुत्र रामाकांत यादव घर के बाहर बगीचे में अपने एक नौकर के साथ टहल रहे थे. उसी समय वहां अचानक पैदल ही एक अपराधी आ धमका और गोली चलाने लगा. जिसके दौरान एक गोली रामाकांत यादव के सीने में और दूसरी गोली हाथ में लगी. गोली लगते ही रामाकांत जमीन पर गिर पड़ा. जिसे देख अपराधी घटनास्थल से भाग निकला. गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उन्हें बिहटा निजी अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने घायल रामाकांत यादव को मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रानीतालाब थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. मौके पर पहुंचे पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए एसआइटी की टीम गठित की गयी है. हालांकि हत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले जी जांच की जा रही है. और घटना से जुड़ी जानकारियों का पता लगाया जा रहा है.

रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. जबकि मृतक का शव बिहटा अस्पताल में अभी रखा गया है. मृतक के भतीजे सह मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि आज से 15 वर्ष पूर्व मेरे पिता सह मृतक रामाकांत यादव के भाई उमाकांत यादव की भी हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. बताया जा रहा है की रामाकांत यादव लंबे समय से बालू कारोबार से जुड़े थे. जिन पर पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं. पूर्व से भी कई लोगों से इनका विवाद चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel