मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा भी बैठक में होंगे शामिल संवाददाता, पटना शनिवार को नीति आयोग शासी परिषद की 10वीं बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अधिकृत किया है. सम्राट चौधरी नीति आयोग की बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनकी सहायता के लिए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा भी रहेंगे. नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस बैठक में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के रोडमैप पर विचार-विमर्श होगा. बैठक में चौधरी विकसित भारत 2047 की तर्ज पर बिहार को 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के लिए जो विजन डॉक्यूमेंट तैयार की गयी है, उसके बारे में जानकारी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

