30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी कर्मियों का वेतन, पेंशन छुट्टी का प्रबंधन होगा ऑनलाइन

राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए उनकी सेवा संरचना,वेतन,पद, पेंशन और अवकाश आदि का प्रबंधन अब ऑनलाइन तरीके करवायेगी.

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए उनकी सेवा संरचना,वेतन,पद, पेंशन और अवकाश आदि का प्रबंधन अब ऑनलाइन तरीके करवायेगी. इसके लिए शुक्रवार को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अपर मुख्य सचिव-सह-मिशन निदेशक डॉ बी राजेंदर ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) के चार मॉड्यूल के हस्तक का लोकार्पण किया. इसके तहत कर्मियों की सेवा शर्त, वेतन, पद, ग्रेड, पेंशन, अवकाश, भविष्य निधि,वेतन निर्धारण , इ-सेवा पुस्तिका समेत दूसरे अभिलेखों का अपडेशन आदि कार्य पूरी तरह से ऑनलाइन किये जायेंगे. मौके पर डॉ बी राजेंदर ने कहा कि इससे सरकारी कर्मियों को सेवा संबंधी जानकारी आसानी से मिलेगी और उनकी शिकायतों में कमी आयेगी.उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा नियमित कर्मियों के लिए एचआरएमएस प्रणाली अगस्त, 2022 से चरणवार लागू किया जा रहा है. कर्मियों की विशिष्ट पहचान के आधार पर उनसे संबंधित प्रत्येक कार्रवाई की सूचना उन्हें इ-मेल और एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध होती रहेगी. इस प्रणाली के लागू होने से कर्मियों को उनके पूरे सेवावृत की जानकारी डिजिटल माध्यम से उपलब्ध होगी और सेवा के सभी प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ कम में निर्णय लेने में सुविधा होगी.अपर मिशन निदेशक डॉ प्रतिमा ने बताया कि इस हस्तक को सभी विभागों और संबंधित कार्यालयों को शीघ्र उपलब्ध करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel