पटना. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) से बनी सड़कें भी मेंटेनेंस पॉलिसी में आयेंगी. इस योजना के तहत बनी सड़कों का भी सात साल तक मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जायेगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सवाल पर बिहार सरकार के अधिकारियों ने ये जवाब दिया. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष 12 अप्रैल को पटना में हुई बैठक में केंद्र से आये अधिकारियों ने ये सवाल पूछा था. केंद्र सरकार के अधिकारी बिहार को लेकर कई प्वाइंट्स बनाकर लेकर आये थे. इसी दौरान अधिकारियों ने पीएमजीएसवाइ सड़क के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी मांगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है