23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 दिन से लापता युवक की बरामदगी को लेकर सड़क जाम, लाठीचार्ज

patna news: दानापुर. पांच मई से लापता गुड्डू की बरामदगी को लेकर बुधवार को परिजनों ने बस पड़ाव पर टायर जलाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

दानापुर. पांच मई से लापता गुड्डू की बरामदगी को लेकर बुधवार को परिजनों ने बस पड़ाव पर टायर जलाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम कर रहे लोगों ने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण करीब आधे घंटे तक दानापुर व मनेर मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाने का प्रयास किया. पर जाम कर रहे लोग लापता गुड्डू की बरामदगी करने की मांग पर आड़े थे. पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर सड़क से हटाया. जाम कर रहे दो लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया. लापता के परिजनों ने बताया कि गुड्डू राय दियारा की कासीमचक पंचायत के बड़ा हरशामचक का मूल निवासी है और वर्तमान में सगुना मोड़ डीएसपी कार्यालय के पीछे किराये में अपने परिवार के साथ रहता था. गुड्डू की पत्नी मोतीझरी देवी स्थानीय थाने में पति के लापता होने की मामला दर्ज कराया था. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया था. जिसमें धीरज नामक युवक उसे ले जाते हुए दिखा पुलिस ने धीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ देने के बाद परिजनों ने एसएसपी व एएसपी से भी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद भी पुलिस लापता गुड्डू का सुराग नहीं लगा रही थी. जिससे आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को दोपहर में बस पड़ाव पर आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि शांति पूर्वक सड़क जाम कर रहे थे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया जिसमें दो-तीन लोग को चोट भी लगी है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जाम कर रहे सरपंच समेत 10 नामजद व अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel