पटना : गर्दनीबाग-सचिवालय पुल पर काफी तेज गति से चितकोहरा की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दौरान कार का पहिया रेलिंग व फुटपाथ के बीच के खाली जगह में फंस गया. जिसके कारण कार आगे नहीं पलट पायी. इस दौरान कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये. अगर चक्का नहीं फंसता तो कार दो-चार बार पलटती और कार में सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो सकते थे. साथ ही कार पुल से नीचे भी गिर सकती थी. घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी को वहां छोड़ कर निकल भागने में सफल रहा. बताया जाता है गर्दनीबाग की ओर से कार चितकोहरा की ओर काफी तेज गति से आ रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार कार मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

