पटना. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को रालोजपा की ओर से बापू सभागार में होने वाली महासंकल्प सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. पटना की सभी प्रमुख सड़कों को झंडा, बैनर, पोस्टर से पाट दिया गया है.पार्टी और दलित सेना के कार्यकर्ताओं का पटना में रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है.पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि महासंकल्प सम्मेलन का उद्घाटन रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि पार्टी के संसदीय बोर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद चंदन सिंह होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद भूषण कुमार मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है