पटना. बीडी कॉलेज में इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों के कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया. रोमांचक मुकाबलों के बाद आरकेडी कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता का संचालन कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ अशोक कुमार साव के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. क्योंकि यह व्यक्तिगत मूल्यों जैसे सम्मान, सहयोग और निष्पक्षता को विकसित करने के साथ जीवन में सफलता के लिए भी आवश्यक है. प्राचार्य ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किया और आगामी ऑल इंडिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. इस मौके बर्सर डॉ अमित कुमार, डॉ रवि कुमार, डॉ मनीषा प्रियंबदा, डॉ नीतू तिवारी, डॉ वीरेंद्र मंडल तथा एनसीसी के राहुल कुमार सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

