संवाददाता, पटना वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने विभिन्न चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अस्वस्थ बताते हुए कहा कि आज वे अस्वस्थ है, लेकिन आज भी उन्हें कुर्सी से प्यार है. बिहार के 13 करोड़ लोगों का भविष्य ऐसे लोगों के हाथ में नहीं दे सकते हैं. आज वह सरकार नहीं चला रहे हैं. कुछ ब्यूरोक्रेट्स बिहार को चला रहे हैं. उन्होंने कहा आज भ्रष्टाचार प्रखंड से लेकर थाना तक चरम पर है. उन्होंने उपस्थित सभाओं में तेजस्वी यादव को भावी सीएम बताते हुए कहा कि हमलोग लालू प्रसाद की विचारधारा को लेकर आगे चल रहे हैं. आज उनका आशीर्वाद ही है कि मेरे जैसे मल्लाह के बेटे को उपमुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. सहनी ने कहा राजद शासनकाल जंगलराज वहीं, बल्कि मंगलराज था. जब गरीबों को जमीन से उठाकर कुर्सी पर बैठाया गया. हमारी सरकार बनेगी, तो गरीबों की सभी परेशानी दूर होगी.महागठबंधन ने प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रति महीना 2500 रुपये देने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

