23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD के बनने वाले नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल कौन हैं? तेजस्वी को सीएम बनाने की मिलेगी जिम्मेवारी!

Rjd News: राजद की कमान बिहार में अब जगदानंद सिंह की जगह मंगनी लाल मंडल संभालेंगे. राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनका चयन होने वाला है. अपना नामांकन वो आज दाखिल कर सकते हैं. जानिए कौन हैं मंगनी लाल मंडल

Rjd News: बिहार विधानसभा चुनाव इसबार राजद अपने नये प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ेगा. जगदानंद सिंह की जगह मंगली लाल मंडल बिहार में आरजेडी की कमान थामेंगे. पार्टी ने तय कर लिया है कि मंगली लाल मंडल को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाना है. इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. मंगली लाल मंडल हाल में ही राजद में शामिल हुए हैं. 14 जून यानी शनिवार को ही वो अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

लालू यादव ने दी सहमति, निर्विरोध चुने जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष

मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के फैसले पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की भी सहमति मिल चुकी है. जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि मंगनीलाल मंडल निर्विरोध ही प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए शनिवार को आरजेडी कार्यालय में उनका नामांकन दाखिला होना है. सूत्र बताते हैं कि इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ट नेता मौजूद रहेंगे.

ALSO READ: ‘बाय मां…’ पटना की एयर होस्टेस का वो आखिरी फोन कॉल, अहमदाबाद विमान हादसे में मनीषा की भी हुई मौत

Gjle 7Twwaavobz
मंगनी लाल मंडल

कौन हैं मंगनीलाल मंडल?

मंगली लाल मंडल वरिष्ट नेता हैं. लोकसभा-राज्यभा और बिहार में विधान परिषद तक के वो सदस्य रह चुके हैं. मंगली लाल हाल में ही राजद में शामिल हुए हैं. वे झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले वे 1986 से लेकर 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. इस दौरान राज्य में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी उनकी भूमिका रही. 2004 से 2009 तक वे राज्यसभा के भी सदस्य रहे.

Ghgyqpwx0Aamluw
मंगनी लाल मंडल

मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के मायने

मंगनी लाल मंडल राजद का साथ छोड़कर वापस फिर से पार्टी में लौटे हैं. 2019 में राजद को छोड़ वो जदयू में गए थे. वापस इस साल आरजेडी में आए. पूर्व मंत्री व सांसद रहे मंगनी लाल मंडल जदयू में भी शीर्ष पद पर रहे. राजद में लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलायी थी. वो अतिपिछड‍़ा वर्ग के धानुक जाति से ताल्लुक रखते हैं. बिहार चुनाव से पहले मंगनी लाल मंडल को पार्टी की कमान बिहार में थमाकर आरजेडी अतिपिछड़ा वोट बैंक पर भी निशाना साधेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel