संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि अपने कुकृत्यों पर पर्दा डालने के लिए जांच एजेंसियों के खिलाफ राजद झूठे आरोप लगाता है. बांग्लादेश के संदर्भ में दिए गए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा कि भारत शुरू से अमन और शांति का मजबूत पक्षधर रहा है. ऐसे संवेदनशील विषयों पर विपक्ष के नेताओं को अनर्गल बयान देने से बचना चाहिए. बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सजग है और बिहार सरकार ने भी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. इससे पहले तीनों मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. पत्रकारों से बातचीत में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने ईडी द्वारा लैंड फाॅर जाॅब मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किए जाने पर कहा कि यह मामला काफी वर्ष पुराना है. जांच एजेंसियां पूरी निष्पक्षता से अपना काम कर रही हैं. बांग्लादेश के घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर भारत सरकार की पैनी नजर है और देशहित में किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए हमारी सरकार सक्षम भी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमावर्ती इलाकों में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आला अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए हैं. जनसुनवाई के दौरान विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ और पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे. बॉक्स महिला शिक्षिका से प्रताड़ना मामले में विशेष टीम से त्वरित जांच के आदेश फुलवारी शरीफ में महिला शिक्षिका के साथ प्रताड़ना के आरोपों पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यालय द्वारा विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बालक-बालिकाओं सहित शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार या प्रताड़ना की घटना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है