‘सिक्सर के छह गोली सीना में…’और ‘लठिया के जोर से लनटेनवा …’जैसे गाने गानों वालों को राजद अब कोर्ट में खड़ा करने जा रहा है. पार्टी का मानना है कि इस तरह के गानों को राजद से जोड़कर देखा गाया और प्रचारित किया. लिहाजा इस तरह के गाना गाने वाले 32 गायकों / अभिनेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाये गये तो लीगल नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस आशय के नोटिस दिये जाने की राजद ने आधिकारिक पुष्टि की है. बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस संबंध में बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कई गानों को जाति और पार्टी विशेष से जोड़ कर प्रचारित किया गया. यहां तक कि हमारी पार्टी पर यह गाने थोपे गये. जिन गानों को हमारी पार्टी ने अप्रूव ही नहीं किया. अपने औपचारिक एक्स हैंडल पर हमने इस तरह के किसी भी गाने को प्रचारित भी नहीं किया. इसके बावजूद इसके इन गानों के जरिये राजद की छवि धूमिल की गयी. लिहाजा हमारी पार्टी को यह नोटिस जारी करने पड़े हैं. शक्ति यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन गानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जायेगी. कुल मिलाकर राजद का कहना है कि कई ऐसे गायकों जिन्होंने राजद और उसके नेता लालू प्रसाद या तेजस्वी यादव का नाम लेकर गाने गये हैं, उन सभी गायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

