10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस और भाकपा संघर्ष में फंसी राजद व वीआइपी

बिहार चुनाव में बछवाड़ा राजापाकर, बिहारशरीफ और करगहर में कांग्रेस और भाकपा के संघर्ष में राजद, वीआइ ,माकपा और माले फंस गयी हैं.

– चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाकपा ने लगायी पूरी ताकत

संवाददाता, पटना

बिहार चुनाव में बछवाड़ा राजापाकर, बिहारशरीफ और करगहर में कांग्रेस और भाकपा के संघर्ष में राजद, वीआइ ,माकपा और माले फंस गयी हैं. यह सभी पार्टियां महागठबंधन में साथ होते हुए भी इस टकराव से दूर है.कांग्रेस और भाकपा दोनों ने अपने सहयोगियों को चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित करना शुरू कर दिया है, लेकिन इन सीटों पर अभी तक किसी ने प्रचार में आने की पुष्टि नहीं की है. वहीं, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक खबरें राजापाकर के लिए वायरल हुईं जिसमें कहा गया कि कांग्रेस के समर्थन में राजद प्रचार करेगा, लेकिन इसका खंडन बाद में खुद राजद की तरफ से किया गया है, जिसमें कहा गया कि यह खबर झूठी है. अभी इस तरह का कोई निर्णय नहीं हुआ है.

सोशल मीडिया और कार्यकर्ताओं ने लगायी पूरी ताकत

भाकपा-कांग्रेस दोनों ने इन चारों सीट पर पूरी ताकत लगा दिया है.यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोशल मीडिया सहित लोगों से मिलकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.महागठबंधन के दो दल भले पूरे बिहार में एकजुट हैं, लेकिन सीटों पर उनका संघर्ष बढ़ता जा रहा है. वहीं, दोनों दल के नेता जीत का दावा कर रहे है. भाकपा ने बछवारा सीट पर 2020 में प्रत्याशी उतारा था.

भाकपा के सभी संगठनों को कांग्रेस के खिलाफ इन चारों सीट पर मजबूती से संघर्ष करेंगे

भाकपा ने बछवाड़ा, राजापाकर, बिहारशरीफ और करगहर में कांग्रेस से संघर्ष करने के लिए नेताओं – कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंप दी है. चारों सीटों में कांग्रेस ने भाकपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारा है. इन चारों सीटों पर जीत के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सभी ब्रांच कमेटी की बैठक हो रही हैं, ताकि वोट के दिन इन चारों सीटों पर भाकपा प्रत्याशियों की जीत हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel