– चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाकपा ने लगायी पूरी ताकत
सोशल मीडिया और कार्यकर्ताओं ने लगायी पूरी ताकत
भाकपा-कांग्रेस दोनों ने इन चारों सीट पर पूरी ताकत लगा दिया है.यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोशल मीडिया सहित लोगों से मिलकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.महागठबंधन के दो दल भले पूरे बिहार में एकजुट हैं, लेकिन सीटों पर उनका संघर्ष बढ़ता जा रहा है. वहीं, दोनों दल के नेता जीत का दावा कर रहे है. भाकपा ने बछवारा सीट पर 2020 में प्रत्याशी उतारा था.
भाकपा ने बछवाड़ा, राजापाकर, बिहारशरीफ और करगहर में कांग्रेस से संघर्ष करने के लिए नेताओं – कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंप दी है. चारों सीटों में कांग्रेस ने भाकपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारा है. इन चारों सीटों पर जीत के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सभी ब्रांच कमेटी की बैठक हो रही हैं, ताकि वोट के दिन इन चारों सीटों पर भाकपा प्रत्याशियों की जीत हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

