15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : रीतलाल का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, राखी पर पहुंचा था घर

बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने शनिवार की सुबह रूपसपुर थाने के अभियंता नगर के महाजन मेंशन में छापेमारी कर विधायक रीतलाल यादव के करीबी सुनील महाजन को गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना : बिल्डर कुमार गौरव व राकेश से रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने शनिवार की सुबह रूपसपुर थाने के अभियंता नगर के महाजन मेंशन में छापेमारी की. टीम जब पहुंची, तो नीचे महिलाओं ने रोक लिया. इसके बाद टीम ने सहयोग करने की बात कही और दूसरे फ्लोर पर पहुंची. टीम ने एक कमरे से सुनील महाजन को गिरफ्तार कर लिया. टीम उससेपूछताछ कर रही है. इस मामले में सुनील महाजन का भी नाम शामिल था. पुलिस को सूचना मिली कि रक्षाबंधन पर वह घर पहुंचा है. टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

बिल्डर कुमार गौरव व राकेश ने दर्ज करायी थी रंगदारी की प्राथमिकी

बता दें कि बिल्डर कुमार गौरव और राकेश कुमार ने इस मामले में पुलिस में एफआइआर दर्ज करायी थी. राकेश और गौरव आपस में पार्टनर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया था कि रीतलाल यादव ने खुद बुलाकर 50 लाख रुपये मांगे थे. हालांकि समझौता 30 लाख पर हुआ और उसे 14 लाख रुपये दे भी दिया था. बिल्डर ने बताया कि विधायक अपने ही लोगों से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल खरीदने का दबाव बनाता था, जिसके बाद 19 लाख का सामान देकर 33 लाख मांगा जा रहा था. बिल्डर ने पुलिस को बताया था कि रंगदारी के पैसे लेने पर बिल्डर से स्टाम्प पेपर पर कर्ज लेने की बात लिखवायी जाती है.

विधायक व भाई ने पूर्व में कोर्ट में किया था सरेंडर

मालूम हो कि इससे पहले बीते 17 अप्रैल को रीतलाल यादव, छोटा भाई पिंकू यादव, भगीना श्रवण यादव व चिक्कू यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं पुलिस ने सरेंडर से पूर्व रीतलाल यादव के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. छापेमारी के दौरान जमीन से जुड़े कई सारे दस्तावेज, कैश व चेकबुक बरामद किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel