फुलवारीशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के विकास विहार कॉलोनी के वार्ड-3 में मंगलवार देर रात पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में घुसकर लूटपाट की. लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाने के बाद घर से नकदी और गहने लूटे, साथ ही घर में खाना खाया और कोल्ड ड्रिंक पीकर फरार हो गये. घटना एक अप्रैल की आधी रात की बतायी जा रही है. पीड़ित अरुण कुमार (69 वर्ष), जो वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे, पत्नी के साथ घर में सो रहे थे. देर रात करीब डेढ़ बजे पांच की संख्या में बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर घुसे और हसुआ के दम पर उन्हें धमकाते हुए लूटपाट की. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि नकदी 20,000, सोने की चेन और कनबाली 2 तोला, चादी की पायल 10 भर, कीमती कपड़े और अन्य सामान लेकर भाग गये.
इतना ही नहीं घर में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरा भी ले गये. इसके पहले फ्रिज में रखा खाना खाया कोल्ड ड्रिंक भी पी. पीड़ित ने फुलवारीशरीफ थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन हो रही है.मारपीट व फायरिंग में दोनों पक्ष से प्राथमिकी
पटना सिटी. दीदारगंज थाना के फतेहपुर गांव मे विवाद में हुए मारपीट व फायरिंग मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज हुई. गोली मारने के मामले में पुलिस ने पहले ही तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जबकि अन्य आरोपित फरार है.पुलिस ने बताया कि एक पक्ष से नंदलाल कुमार उर्फ छोटे ने दर्ज करायी प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि 30 मार्च की शाम करीब पांच बजे भाई गोनू के साथ गांव में जितेंद्र कुमार की दुकान में चाउमिन खाने गया था. तभी अचानक से विकास कुमार, श्रवण कुमार, फुलेंद्र, फुटूस, गोलू सभी के पिता रामू सिंह फतेहपुर गांव निवासी ने मारपीट करते हुए गोलू ने खंती से प्रहार करते हुए भाई को पीटने लगा.
मारपीट के दौरान ही गोलू ने कमर से कट्टा निकाल फायर किया. गोली किसी को लगी है. फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गयी.जख्मी हुए हम भाई को चाचा कुंडल ने प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कर उपचार कराया. पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष से रामू सिंह ने बेटा श्रवण कुमार को गोली मार जख्मी करने की शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में गोनू,नंदलाल,कुंडल कुमार,तेज प्रताप,मनोहर सिंह सहित अन्य को आरोपी बनाया है. आरोप लगाया है, कि रंगदारी देने से इनकार करने पर मारपीट की घटना हुई थी. पुलिस ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस इस मामले में पुलिस ने फतेहपुर गांव निवासी नंदलाल,कुंडल और गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है