पटना. सेवानिवृत्त कर्नल भोला शंकर सिंह ने अपने साथियों संग जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इसे लेकर रविवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलायी.कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार सिंह ने किया वहीं, पटना जिले के बड़ी संख्या में युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. मिलन समारोह में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह ने सभी युवाओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

