23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित संपत्ति कर की शिकायत को तेजी से सुलझाएं कार्यपालक पदाधिकारी: नगर आयुक्त

संपत्ति कर एवं सॉलिड वेस्ट चार्जेस से संबंधित शिकायतों को तुरंत सुलझाने के लिए पटना नगर निगम ने कड़ा रूख अपनाया है.

पटना.

संपत्ति कर एवं सॉलिड वेस्ट चार्जेस से संबंधित शिकायतों को तुरंत सुलझाने के लिए पटना नगर निगम ने कड़ा रूख अपनाया है. नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि अंचल स्तर पर लंबित संपत्ति कर से संबंधित शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए. ताकि आम नागरिकों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. वहीं, नगर निगम मुख्यालय स्तर पर सिटीजन ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम के तहत शिकायतों को सुलझाने की प्रक्रिया को बेहतर बनाया गया है. निगम के अनुसार अब तक संपत्ति कर व सॉलिड वेस्ट चार्जेस से जुड़ी कुल 1782 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 671 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. बाकी बचे शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया संबंधित अंचलों में विभिन्न स्तरों पर जारी है.

निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी :

नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रतिदिन शिकायत निस्तारण की विस्तृत रिपोर्ट अनिवार्य रूप से मुख्यालय को भेजी जाए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel