संवाददाता, पटना : बरसात के दौरान शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए क्षतिग्रस्त सड़कों को माॅनसून से पहले ही ठीक किया जायेगा. बुडको ने पथ निर्माण विभाग को शहर की ऐसी 21 सड़कों की सूची सौंपी है, जहां सीवरेज पाइप बिछाने के बाद सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाना है. मालूम हो कि गुरुवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ ‘पक्की सड़क काटी, मिट्टी भर के छोड़ा’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसमें नाला निर्माण के बाद टूटी सड़कों का हाल दिखाया गया था. इसका संज्ञान लेते हुए बुडको ने जहां सीवरेज पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो चुका, वहां की सड़कों को जल्द रीस्टोर करवाने का निर्णय लिया है. बुडको के एमडी अनिमेष कुमार पराशर नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लगी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दे चुके हैं कि खोदी गयी सड़कों को कार्य पूरा होने के साथ ही रीस्टोर करें. बुडको द्वारा जिन सड़कों पर सीवरेज नेटवर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है, उन सड़कों की पुन: मरम्मत के लिए सूची पथ निर्माण विभाग को दी गयी है. गौरतलब है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लगी एजेंसियों के अनुबंध में भी खोदी गयी सड़कों को रीस्टोर करने का नियम है. कार्य पूरा होने के साथ ही सड़कों का पुराने स्वरूप में पुनर्निर्माण किया जाना है. पथ निर्माण विभाग की सड़कों का रिस्टोरेशन उसके द्वारा ही किया जाता है, जबकि पटना नगर निगम की सड़कों की मरम्मत बुडको की एजेंसी द्वारा किया जाता है. कुल 21 सड़क, जिसकी लंबाई 6556 मीटर है, सीवरेज पाइप बिछाने के बाद पुनर्निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को सौंंपा गया है.
रीस्टोर के लिए सौंंपी गयी सड़कोंं की सूची
सड़क – लंबाई (मीटर)
आर ब्लॉक पेंशन भवन दीघा – 358 मीटरकुर्जी मोड़ गेट नंबर 62 – 426 मीटर
कुर्जी बालू पर गेट 83- 560 मीटरडीएवी स्कूल, बीएसइबी, राजवंशी नगर के पास – 72 मीटर
डीएवी स्कूल, बीएसइबी, राजवंशी नगर के पीछे- 18 मीटरमुन्नाचक रोड, कंकड़बाग- 273 मीटर
मेदांता हॉस्पिटल, कंकड़बाग- 165 मीटरमुन्नाचक, राजेंद्रनगर गोलंबर, कंकड़बाग – 490 मीटर
रोड नंबर 4 साउथ साइड, कंकड़बाग -532 मीटरबीसीडी ऑफिस, पुनाईचक के पास -130 मीटर
राजवंशी नगर में रोड दीघा- 192 मीटरसंतुष्टि लेन, सहदेव महतो मार्ग- 429 मीटर
दारोगा राय पथ- 357 मीटरसाईं मंदिर रोड, कंकड़बाग -395 मीटर
विजयनगर, कांटी फैक्ट्री रोड- 260 मीटरजलेश्वर मंदिर रोड, कंकड़बाग – 325 मीटर
रोड नंबर 4 नॉर्थ साइड, कंकड़बाग – 236 मीटरद्वारिका कॉलेज रोड, कंकड़बाग- 427 मीटर
रोड नंबर 2 राजेंद्र नगर ब्रिज- 342 मीटरसाईं नेत्रालय रोड, कंकड़बाग -162 मीटर
डिफेंस कॉलोनी रोड, कंकड़बाग -407 मीटरकुल लंबाई- 6.556 किमीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

