पटना .राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन के दरबार हॉल में रविवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की वार्षिक राजभाषा पत्रिका ‘बिहार दर्शन’ के पंचम अंक का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी को संपर्क भाषा में मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है. हमें भारत की सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए. हिंदी को संपर्क भाषा के रूप में अपनाने का अभिप्राय यह कतई नहीं है कि भारत की कोई भाषा कमजोर हो. हम जितनी अधिक भाषाओं की जानकारी रखते हैं उतना ही अधिक संस्कृतियों को सीखने में सक्षम हो पाते हैं. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी स्वधा रिजवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

