30 सितंबर तक एसएचवीआर पर पोर्टल पर करना निबंधन संवाददाता, पटना सरकारी स्कूल स्वच्छ एवं हरित विद्यालय (एसएचवीआर) पोर्टल पर निबंधन करवा सकते हैं. निबंधन का कार्य जारी है. अब तक की गयी रेटिंग में पटना जिला दूसरे स्थान पर है, जबकि वैशाली प्रथम स्थान पर है. इस प्रक्रिया में पटना जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल मिलाकर 4766 स्कूल शामिल हैं, जिसमें 3421 सरकारी स्कूलों को एसएचवीआर पोर्टल पर निबंधन करना है. इसमें सरकारी के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, आवासीय, अल्पसंख्यक, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय और सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों को निबंधन करना है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) कुमकुम पाठक ने बताया कि रेटिंग को लेकर निबंधन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. निबंधन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फाइनल स्तर पर जिलों का चयन किया जायेगा, जिसमें बेहतर करने वाले जिले को सम्मानित किया जायेगा. इस पहल को स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) का नाम दिया गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर लिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता, स्वच्छ आदतों और पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना है. एसएचवीआर मूल्यांकन छह श्रेणियों में किया जायेगा, जिसमें जल, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन व अनुरक्षण, व्यवहार परिवर्तन व क्षमता निर्माण और मिशन लाइफ गतिविधियां शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

