पटना: आइआइएम, कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. परीक्षा 30 नवंबर को तीन सत्रों में होगी. परीक्षा देश भर के 170 शहरों में आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को कम-से-कम पांच परीक्षा शहरों की प्राथमिकताएं भरनी होंगी. एडमिट कार्ड पांच से 30 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जायेंगे. 30 नवंबर को परीक्षा होने के बाद रिजल्ट जनवरी, 2026 के पहले सप्ताह में घोषित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

