मोकामा. घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चाराडीह में सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. घोसवरी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में स्थानीय लोगों से मंगलवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. असामाजिक तत्वों ने स्व रामविलास पासवान की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया है, जिससे स्थानीय लोगों और उनके समर्थकों में आक्रोश है. कुछ दिनों पूर्व भी असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा की नाक क्षतिग्रस्त कर दी थी. उस मामले में घोसवरी थाना में मामला भी दर्ज किया गया था, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वहीं स्थानीय लोग बताते हैं कि करीब दो माह पूर्व चारडीह में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने कहीं फेंक दिया था. वहीं घोसवरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि चाराडीह में हुई घटना के बाद कमेटी के सदस्यों से बात की गयी और सीसीटीवी कैमरा लगाने व स्थायी गार्ड के नियुक्ति के लिए कहा गया है, ताकि इस तरह की घटना आगे न हो.
इ-रिक्शा चालकों ने पिटाई के विरोध में किया सड़क जाम
मोकामा. मंगलवार की शाम मोकामा बाजार में तथाकथित यातायात कर्मी द्वारा एक इ-रिक्शा चालक की पिटाई से गुस्साए इ-रिक्शा चालकों ने सड़क जाम कर दिया. करीब आधे घंटे बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों द्वारा समझाने पर जाम खत्म हुआ. पीड़ित इ-रिक्शा चालक ने बताया कि दो यातायात कर्मियों ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह चोटिल हो गया. पीड़ित इ-रिक्शा चालक गौरव कुमार हाथीदह थाना क्षेत्र के औटा का निवासी है. वहीं आरोपी यातायात कर्मी मौके से भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है