13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha By Election : बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव तीन को, 14 को जारी होगी अधिसूचना

Rajya Sabha By Election : सूचना के अनुसार उप चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी. नामांकन की जांच 22 अगसत को होगी, जबकि 27 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकता है. दोनों सीटों के लिए मतदान 3 सितंबर को होगा.

Rajya Sabha By Election : पटना. बिहार में राज्य सभा की दो सीटों उपचुनाव की घोषणा कर दी गयी है. आरजेडी और बीजेपी से एक-एक राज्यसभा सदस्य के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. बुधवार को जारी सूचना के अनुसार उप चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी. नामांकन की जांच 22 अगसत को होगी, जबकि 27 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकता है. दोनों सीटों के लिए मतदान 3 सितंबर को होगा.

मीसा भारती बनी लोकसभा की सांसद

आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती सांसद राज्यसभा सांसद रही जो 2022 में निर्वाचित हुई थी और अभी उनका कार्यकाल सात जुलाई 2028 तक बचा हुआ है. मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं तो अब वह सीट खाली हो गई है. राज्यसभा की यह सीट लालू परिवार की रही है, लेकिन वर्तमान हालात में यह सीट एनडीए के कोटे में जा सकती है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

बीजेपी की भी एक राज्यसभा सीट खाली

बीजेपी की भी एक राज्यसभा सीट खाली हुई है. पटना से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर जो वर्ष 2000 में राज्यसभा सांसद के लिए निर्वाचित हुए थे. इस बार वह नवादा लोकसभा के सांसद बन चुके हैं. अभी उस सीट पर 3 मई 2026 अर्थात करीब 2 साल का कार्यकाल बचा हुआ है. यह सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में जाना तय है. हालांकि अभी नाम को लेकर चर्चा और कयासों का दौर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें