Bihar School: बिहार सरकार ने जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों में वर्षा जल संचय संरचनाओं के निर्माण के लिए 15 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया है. इस परियोजना के पहले चरण में 1,976 विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां जून से जुलाई 2025 तक वर्षा जल संचय के लिए आवश्यक संरचनाएं बनाई जाएंगी.
भूमिगत जल स्तर को संतुलित रखने का लक्ष्य
वित्त विभाग ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है. चयनित स्कूलों में भूमिगत जल स्तर को बनाए रखने के लिए वर्षा जल को संचित करने की व्यवस्था की जाएगी. इससे भूजल स्तर स्थिर रहेगा और जल संकट की संभावना कम होगी. शिक्षा विभाग के अनुसार, 375 स्कूलों के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि दी गई है, जिसमें से 1.32 करोड़ रुपये तुरंत जारी कर दिए गए हैं.
जिला स्तर पर होगी सख्त निगरानी
इस योजना की निगरानी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाएगी. प्रत्येक विद्यालय को संरचना निर्माण के लिए 80,000 रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रबंधित होगा.
Also Read: बिहार में अब बिना सूचना के बिजली कटी तो होगी बड़ी कार्रवाई, नीतीश सरकार ने जारी किया सख्त आदेश
लंबी अवधि का पर्यावरणीय दृष्टिकोण
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 से 2030 तक राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार की वर्षा जल संचय संरचना का निर्माण अनिवार्य होगा. इसका उद्देश्य न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि विद्यालयों को पर्यावरणीय रूप से सशक्त बनाकर भविष्य की जल आवश्यकताओं को सुरक्षित करना भी है.