Raid In Bihar: जहानाबाद (मुख्यालय) के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कर शुक्रवार को पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पत्नी के नाम पर 10 ट्रक, चार मंजिला मकान, महंगी जमीनें, एसवीयू वाहन, जेवरात और कई बैंक खातों सहित करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है.
पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं 10 ट्रक
एसवीयू ने थाना कांड संख्या- 16/2025 के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, (संशोधित 2018 ) और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान अब तक सामने आये तथ्यों के अनुसार, संजीव कुमार की पत्नी के नाम पर 10 ट्रक रजिस्टर्ड हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है.
पटना, बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर में भी संपत्ति
पटना के रामनगरी में संजीव कुमार के नाम चार मंजिला निजी मकान, बेगूसराय में 23.5 लाख रुपये मूल्य की चार कृषि योग्य जमीन, खगड़िया में 20 लाख रुपये का प्लॉट, समस्तीपुर में 11 लाख की लागत वाला भूखंड, एक महिन्द्रा एसवीयू, एक मोटरसाइकिल, 38 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, और पत्नी के नाम आइसीआइसीआइ बैंक में एक करंट अकाउंट मिला है. इसके अलावा एसबीआई, पीएनबी, बैंक आफ इंडिया, और आइडीबीआइ में कई खाते भी मिले हैं. तलाशी में मिले नये दस्तावेजों के आधार पर इस आंकड़े में और वृद्धि की संभावना है.
ALSO READ: Govindganj: राम-सीता ने इस शिव मंदिर में की थी पूजा, प्रभात खबर की टीम आज उसी धरती पर लगाएगी चौपाल

