16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Govindganj: राम-सीता ने इस शिव मंदिर में की थी पूजा, प्रभात खबर की टीम आज उसी धरती पर लगाएगी चौपाल

Govindganj: गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित अरेराज में सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर बिहार का प्राचीन तीर्थ है, जहाँ पंचमुखी स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है. श्रावण माह में लाखों श्रद्धालु यहाँ जलाभिषेक करते हैं. आज प्रभात खबर की टीम यहीं से चौपाल लगाने वाली है. पढे़ं पूरी खबर…

Govindganj Vidhansabha: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस लगातार जारी है. हम बिहार के पूरे 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने वाले हैं. आज (शनिवार) हमारी टीम पूर्वी चंपारण जिले के गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र में है. आज पूरा दिन गोविन्दगंज के अलग-अलग चौक चौराहों पर हमारी टीम पहुंचेगी और लोगों से बातचीत करेगी. लोगों के जीवन को समझने का प्रयास किया जाएगा. उनकी समस्याएं सुनी जाएगी. फिर शाम को एक खास जगह पर चौपाल लगाया जाएगा, जिसमें गोविन्दगंज की जनता और उनके प्रतिनिधि दोनों मौजूद होंगे. सवाल-जवाब होगा और लोगों की समस्याओं पर चर्चा होगी. आज प्रभात खबर की टीम पूर्वी चंपारण जिले के जिस क्षेत्र में है, उसका धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास रहा है. 

2000 साल पुराना है सोमेश्वर महादेव मंदिर

गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित अरेराज में एक ऐतिहासिक और पौराणिक शिव मंदिर है, जिसे सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह उत्तर बिहार का एक बहुत ही प्राचीन और अत्यंत प्रसिद्ध तीर्थस्थल है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना राजा सोम ने की थी, और तभी से इसे सोमेश्वर नाथ नाम से जाना जाता है. शिव पुराण के अनुसार यह मंदिर लगभग 2000 वर्ष पुराना है.

राम-सीता ने जनकपुर से लौटते समय की थी पूजा

इस मंदिर में विशेष रूप से श्रावण माह (जुलाई-अगस्त) और अन्य प्रमुख पर्वों के दौरान लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक और दर्शन करने आते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि विवाह के बाद दुल्हा-दुल्हन यहां माथा टेकते हैं, राम-सीता जनकपुर से वापसी में यहां पूजा-अर्चना किये थे, और यहां बच्चों का पहला मुंडन संस्कार भी सौभाग्यदायी माना जाता है.

ALSO READ: Election Express: मोतिहारी चौपाल में इंडस्ट्री हब, मेडिकल कॉलेज और लखौरा को प्रखंड बनाने की उठी मांग

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel