Raid In Bihar: बिहार में करोड़ों के नोट जलाने वाले भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय की परेशानी और भी बढ़ने वाली है. एक बार फिर से उन पर शिकंजा कसा गया. आज ईओयू की टीम विनोद कुमार राय के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पटना, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में बड़ी कार्रवाई की जा रही.
समस्तीपुर से जुड़ा है मामला
दरअसल, इस बार नया मामला समस्तीपुर से ही जुड़ा हुआ है. बिहार पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के बाद ईओयू की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस बार विनोद कुमार राय पर आय से 3 करोड़ 38 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है. ऐसे में एक बार फिर हुई इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
100 करोड़ की अवैध संपत्ति का पहले से आरोप
कुछ दिनों पहले की बात करें तो, करीब 100 करोड़ से भी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप पहले से ही लगा हुआ है. उस दौरान जब जांच एजेंसी विनोद कुमार राय के पटना स्थित आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर करोड़ों रुपये जला दिए थे और उसे नाले में बहा दिए. उस कार्रवाई के बाद विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया था.
इन तीन जगहों पर छापेमारी
जिसके बाद आज फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर के आदर्श नगर, पटना के अगमकुआं और सीतामढ़ी में एक स्थान पर छापेमारी की चल रही है. इस मामले में ईओयू में आरोपी इंजीनियर के खिलाफ कांड संख्या-24/2025 भी दर्ज है. हालांकि, छापेमारी पूरी होने के बाद ही कितनी संपत्ति बरामद हुई, इसका पता चल पाएगा.
पटना के भूतनाथ में हुई थी छापेमारी
मालूम हो 22 अगस्त को विनोद कुमार राय के पटना के अगमकुआं थाना इलाके के भूतनाथ रोड में स्थित आवास पर रेड हुई थी. उनके घर पर जमीन से जुड़े कई दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट्स, एक लग्जरी कार, बीमा पॉलिसियां और 26 लाख रुपये के गहने जब्त किए गए थे. साथ ही पैसों को पानी टंकी, शौचालय और किचन के पाइप में भी छुपाया गया था.
Also Read: New Road In Bihar: बिहार को 941 नई सड़कों का बंपर तोहफा, इन 4 जिलों में नए पुल भी बनाए जायेंगे

