13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Road In Bihar: बिहार को 941 नई सड़कों का बंपर तोहफा, इन 4 जिलों में नए पुल भी बनाए जायेंगे

New Road In Bihar: बिहार के लोगों को 941 नई सड़कों का तोहफा दिया गया है. इसके निर्माण में अनुमानित लागत 1712.7 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर मंजूरी भी दे दी गई है. इसके साथ ही चार जिलों में एक-एक पुल भी बनाए जायेंगे.

New Road In Bihar: बिहार के 34 जिलों को सरकार ने बंपर तोहफा दिया. ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत 941 नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है. इन सड़कों के साथ-साथ विभाग ने चार नये पुलों के निर्माण को भी हरी झंडी दे दी है. इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 1712.7 करोड़ रुपये है. इसकी स्वीकृति दे दी गई है.

इन 4 जिलों में पुलों का निर्माण

मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (अवशेष) के तहत जिन जिलों में सबसे अधिक सड़कों का निर्माण किया जायेगा, उनमें पटना, गयाजी, बांका, नवादा और नालंदा शामिल हैं. इसके अलावा बांका, भोजपुर, पूर्वी चंपारण और मधुबनी में एक-एक पुल का भी निर्माण किया जायेगा. इनका निर्माण 34 जिलों में होगा. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत 941 नई सड़कों में सबसे अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण पटना जिले में किया जायेगा.

किस जिले में कितनी सड़कें?

पटना में टोटल 109 सड़कों का निर्माण किया जायेगा. गयाजी में टोटल 102, बांका में 88, नवादा में 81, नालंदा में 55, पूर्वी चंपारण में 55, मधुबनी में 47, पूर्णिया में 45, दरभंगा में 40 रोहतास में 39 और भोजपुर में कुल 30 सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इस तरह से बाकी के जिलों में नए सड़कों का निर्माण होना है. जिससे कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.

24 हजार से अधिक गांवों को मिल चुकी है सौगात

राज्य के करीब 24 हजार से भी अधिक गांवों को पक्की सड़कों की सौगात मिल चुकी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 500 तक की आबादी वाले टोलों को शामिल किया जा सका है. इसलिए इनसे छोटे टोलों को संपर्कता देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में की गई. अब हर ग्रामीण टोले को पक्की और बारहमासी सड़क से जोड़ने का काम हो रहा है.

Also Read: New Four Lane In Bihar: बिहार के इस जिले में बनने वाले फोर लेन का निर्माण अटका, जानिए क्या है बड़ी वजह…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel