13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi: वोटर अधिकार यात्रा से उत्साहित कांग्रेस बना रही रैली का प्लान, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आयेंगे बिहार

Rahul Gandhi: दिल्ली में बिहार कोर टीम के साथ हुई बैठक के बाद बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि अभी जो काम हुआ, उसकी समीक्षा की गई. इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनी. प्रमंडल और जिला स्तर पर पार्टी की ओर से रैली की जल्द ही घोषणा की जाएगी. कांग्रेस पिछली बार की तरह ही 70 विधानसभा सीट के आसपास ही लड़ने के मूड में है. कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि सीट शेयरिंग पर गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत सकारात्मक है. अच्छी प्रगति है. हमलोग अंडरस्टैंडिंग बना लेंगे लें.

Rahul Gandhi:पटना. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की कामयाबी से उत्साहित कांग्रेस जल्द ही नये कार्यक्रम की घोषणा करेगी. नई दिल्ली में बिहार कोर टीम के साथ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की हुई बैठक में इस बात पर खास जोर दिया गया कि वोटर अधिकार यात्रा के बाद बने माहौल को अपने पक्ष में कायम रखने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए.

लगातार होते रहेंगे कार्यक्रम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बिहार प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक में राज्य की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में सीट शेयरिंग तथा चुनाव की तैयारियों पर भी फीडबैक लिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी चुनाव के एलान से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है. पार्टी उम्मीदवारों का भी जल्द एलान करेगी, ताकि प्रत्याशियों को प्रचार के लिए वक्त मिल सके. बुधवार को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक होनी है.

बिहार आयेंगे राहुल और प्रियंका

बैठक के बाद बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि अभी जो काम हुआ, उसकी समीक्षा की गई. इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनी. प्रमंडल और जिला स्तर पर पार्टी की ओर से रैली की जल्द ही घोषणा की जाएगी. इसमें राहुल, प्रियंका और खरगे भी शामिल हो सकते हैं. महागठबंधन में नए सहयोगी रालोजपा और झामुमो को शामिल करने के बाद सीट शेयरिंग के अलावा आगामी अभियान और घोषणापत्र पर भी चर्चा हुई

ये नेता थे बैठक में मौजूद

प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन के अलावा अन्य चारों सदस्य, विधायक दल नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल नेता मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पार्टी सांसद तारिक अनवर, मनोज कुमार और मो. जावेद के अलावा निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीत रंजन और कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे.

कुछ सीटें बदलना चाहती है कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में बुधवार को हुई. इसमें कमेटी को मिले दावेदारों के आवेदनों पर विचार करते हुए संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया. महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे में कांग्रेस पिछले चुनाव में मिली कुछ सीटें बदलना चाहती है. इसके लिए वह लगातार राजद के साथ चर्चा कर रही है. कांग्रेस यह संदेश भी नहीं देना चाहती है कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में कोई खींचखीं तान है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel