16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान शिक्षक परीक्षा में गणित, सामाजिक विज्ञान और करंट अफेयर्स के सवालों ने किया परेशान

13 जिलों के 222 केंद्रों पर शनिवार को हुई प्रधान शिक्षक परीक्षा में 89.37 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षण प्रशिक्षण और अध्यापन से संबंधित प्रश्न आसान लगे, लेकिन गणित, सामाजिक विज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न कठिन थे.

संवाददाता, पटना : पटना के 30 केंद्र समेत 13 जिलों के 222 केंद्रों पर शनिवार को प्रधान शिक्षक परीक्षा संपन्न हुई. इसमें एक लाख 24 हजार 169 आवेदकों में से एक लाख 10 हजार 967 (89.37 फीसदी) शामिल हुए. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक हुई. परीक्षा देकर निकलने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित, सामाजिक विज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न कठिन थे. शिक्षण प्रशिक्षण और अध्यापन से संबंधित प्रश्न आसान लगे, जबकि करंट अफेयर्स के प्रश्नों ने पिछले वर्षों से पूछे जाने के कारण उन्हें सबसे अधिक उलझाया. कई प्रश्न तो 2016 और 2017 के घटनाक्रम से संबंधित थे. कंपीटिटिव मैगजीन की जगह समाचारपत्रों और न्यूज चैनलों पर प्रसारित होने वाले समाचारों से अधिक प्रश्न पूछे गये. सोशल साइंस में इतिहास के प्रश्न अधिक कठिन थे. नागरिक शास्त्र से भी कई प्रश्न पूछे गये थे.

100 के आसपास रहेगा सामान्य वर्ग का कट ऑफ मार्क्स

परीक्षा में 1.10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि रिक्तियों की संख्या 40247 है. लिहाजा हर तीसरे अभ्यर्थी का चयन होना है. निगेटिव मार्किंग नहीं होना और प्रश्नों के बहुत कठिन नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों द्वारा अलग-अलग आरक्षण श्रेणियों के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक लाना आसान होगा. ऐसे में 100 के आसपास सामान्य वर्ग और 100 से 85 के बीच विभिन्न आरक्षित श्रेणियों का कट ऑफ मार्क्स रहने की संभावना है.

सुबह नौ बजे से ही सेंटर पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे

दूर से आने की वजह से परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचते लगे. सुबह 9:30 बजे से उनका परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश शुरू हुआ. गेट पर उनकी तलाशी ली जा रही थी और एडमिट कार्ड व पेन के अलावा अन्य किसी भी चीज को भीतर नहीं ले जाने दिया जा रहा था. 11 बजे परीक्षा केंद्र के भीतर अभ्यर्थियों का प्रवेश पूरी तरह बंद हो गया. परीक्षा केंद्र के भीतर गेट से लेकर परीक्षा कक्ष और बरामदे तक हर जगह कैमरा लगा हुआ था और जिला मुख्यालयों और बीपीएससी ऑफिस से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से उसकी निगरानी हो रही थी. परीक्षा कक्ष के भीतर अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक भी लिया गया. परीक्षा के दौरान कहीं से किसी तरह का कदाचार या दूसरे की जगह परीक्षा देने का कोई मामला सामने नहीं आया है.

परीक्षार्थियों ने कहा

करेंट अफेयर्स के प्रश्न अधिक पहले के पूछे जाने से परेशानी हुई. जिन सेक्शन से प्रश्न आने की संभावना को ध्यान में रखकर तैयारी की थी, उनमें से कोई भी नहीं आया.

सुनीता कुमारी, गणित शिक्षिकासोशल साइंस में इतिहास के प्रश्न काफी भीतर से पूछे गये थे. भूगोल के बहुत कम प्रश्न थे. मैथ टफ था और जिनका साइंस बैकग्राउंड नहीं है, उनको उन्हें हल करने में परेशानी हुई.

रजत झा, भूगोल शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel