25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौवीं-10वीं की त्रैमासिक परीक्षा 26 जून से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं-10वीं के लिए त्रैमासिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 26 जून से शुरु होगी जो 28 जून तक चलेगी.

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं-10वीं के लिए त्रैमासिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 26 जून से शुरु होगी जो 28 जून तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. 27 जून की पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 4:45 बजे तक चलेगी. बोर्ड ने कहा है कि सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जायेगा. दृष्टिबाधित परीक्षार्थी गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा समाप्ति के सात दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से परिणाम तैयार किया जायेगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से प्राप्त अंक की प्रविष्टि के लिए प्रारूप भी उपलब्ध कराया गया है. बोर्ड ने कहा है कि 13 से 18 जून तक परीक्षा के आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र और अन्य परीक्षा सामग्री जिले में उपलब्ध कराया जायेगा. प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए निर्धारित संख्या में वितरण केंद्र का चयन किया गया है. प्रश्न पत्रों का पैकेट जिला मुख्यालय में चिह्नित वितरण केंद्र में रखा जायेगा. वहीं से स्कूल के प्रधान या प्राधिकृत शिक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पहले यह सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ये सामग्री उपलब्ध करा दी जाये, ताकि परीक्षा के संचालन में किसी तरह की कोई बाधा न हो. परीक्षा कार्यक्रम : तिथि : पहली पाली : दूसरी पाली 26 जून : मातृभाषा : द्वितीय भारतीय भाषा 27 जून : विज्ञान/संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए): सामाजिक विज्ञान 28 जून गणित/ गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) : अंग्रेजी (सामान्य)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel