संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को जनरल बॉडी की बैठक जय प्रकाश अनुषद भवन में आयोजित की जायेगी. बैठक में दो साल पहले से एसोसिएट से प्रोफेसर की प्रोन्नति के लिए आवेदक शिक्षक, लेवल दस से लेवल ग्यारह में प्रोन्नति के लिए आवेदन आमंत्रित करवाने, शिक्षकों के एरियर भुगतान संबंधित, चाइल्ड केयर लीव, कन्फर्मेशन, यूजीसी प्रावधानों के तहत रिसर्च स्कॉलर का आवंटन इत्यादि सभी मामलों पर बातचीत की जायेगी. इसके साथ ही सभी शिक्षकों की सहमति के आधार पर उचित निर्णय लिया जायेगा. पुटा के अध्यक्ष प्रो अभय कुमार तथा महासचिव डॉ विभाष रंजन ने सभी शिक्षकों से आमसभा में उपस्थित होने का आग्रह किया है. पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी ने बताया की आमसभा पुटा कार्यकारिणी की 17 दिसंबर की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर बुलायी गयी है. उन्होंने बताया की सभी शिक्षकों, कॉलेज के प्राचार्यों, स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्षों व पटना विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों के निदेशकों को पत्र द्वारा जानकारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

