16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी! बिहार के इस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, कई शहरों से चलेंगी क्लोन ट्रेनें

Puja Special Train: दुर्गा पूजा व छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ व उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस कड़ी में दानापुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे.

Puja Special Train: दुर्गा पूजा व छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ व उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस कड़ी में दानापुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इस पहल से न केवल यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध होंगी, बल्कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ से भी काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

एक दर्जन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त डिब्बे

रेलवे सूत्रों के अनुसार, करीब एक दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने की तैयारी है. इनमें प्रत्येक ट्रेन में दो स्लीपर कोच और एक वातानुकूलित (एसी) कोच की व्यवस्था होगी. इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य त्योहारी सीजन में यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा प्रदान करना है.

इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

मिली जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, उनमें संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, पटना-इंदौर एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

यात्रियों को टिकट की सुविधा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  इस निर्णय से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि टिकट की उपलब्धता में भी सुधार होगा. जिससे त्योहारी सीजन में घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी. इस नई योजना के बारे में रेलवे जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेगा. जिसके बाद अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की तारीख और अन्य जानकारियां साझा की जाएगी.  

दिल्ली समेत कई शहरों से चलेगी क्लोन ट्रेन

इसके अलावा दीपावली से छठ के बीच नई दिल्ली समेत कई अन्य शहरों से आने वाली प्रमुख ट्रेनों का क्लोन चलाने की तैयारी है. इस कड़ी में राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों की क्लोन रैक तैयार की जा रही हैं. इसके अलावा नई दिल्ली और पटना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डिमांड पर बढ़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

सूत्रों के अनुसार, जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी, स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. रेलवे ने पहले ही दुर्गापूजा से छठ महापर्व के बीच देश के विभिन्न शहरों से बिहार के लिए 12 हजार ट्रिप स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा कर चुका है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार के इस रूट को मिली एक और राजधानी एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel