Bihar Train News: भागलपुर के लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. तेजस राजधानी के बाद इस रूट से एक और राजधानी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. बहुत जल्द भागलपुर होकर दिल्ली के लिए शहर से दूसरी राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा. इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड ने की है.
भागलपुर-जमालपुर होकर चलेगी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार यह राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम से दिल्ली के बीच भागलपुर, जमालपुर होकर चलेगी. जो शहरवासियों के लिए बहुत ही राहत की खबर है. एनएफ रेलवे के साइरांग से आनंद विहार टर्मिनल के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलेगी. इससे भागलपुर और जमालपुर के यात्री कम समय में नार्थ ईस्ट और दिल्ली जा सकेंगे. बता दें कि भागलपुर को यह तीसरी वीवीआइपी और दूसरी राजधानी ट्रेन मिल रही है.
इन रूटों से गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन साइरांग से चलकर न्यू जलपाइगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. ट्रेन संख्या 20507 हर शुक्रवार को साइरांग से शाम 4.30 बजे रवाना होकर रविवार को 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जल्द जारी होगी समय-सारणी
वहीं, ट्रेन नंबर 20508 रविवार शाम 7.50 बजे रवाना होगी, जो मंगलवार दोपहर 3.15 बजे साइरांग पहुंचेगी. बता दें कि यह ट्रेन 2510 किलोमीटर की दूरी 42 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. रेलवे बोर्ड अब इसकी घोषणा जल्द ही करेगा कि ट्रेन कब से रूट पर दौड़ेगी. उम्मीद है कि भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव संबंधित समय-सारणी भी जल्द ही जारी की जाएगी. सूत्र से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. इस उद्घाटन को लेकर रेलवे की तरफ से तैयारियां की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बोधगया में यहां खुलेगा खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम, कारीगरों को मिलेगा नया मंच

