पटना. राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर पटना विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय खेल का आयोजन पटना काॅलेज में किया गया. भारत एवं विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है. पहले दिन खेल की शुरुआत में मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए खेल के प्रति स्वयं को जागरूक रखने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी. इसके बाद योग के विभिन्न आसन करवाये गये. इस अवसर पर माय भारत पोर्टल के नोडल ऑफिसर डाॅ रमेश कुमार, पटना विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ दीप नारायण कुमार, कोच राजीव प्रियदर्शी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

