संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों की ओर से सेमेस्टर टू में नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद, विभागीय शिक्षक डॉ निरूपा लक्ष्मी, डॉ रानी रंजन साह, डॉ संतोष कुमार, डॉ संजीव कुमार गुप्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपना परिचय देते हुए नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की महत्ता, विभागीय इतिहास व उपलब्धि को रेखांकित किया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मिस फ्रेशर का ताज साक्षी लता और मिस्टर फ्रेशर का खिताब राजा कुमार को दिया गया. इनके अलावा मिस पर्सनालिटी अलीशा और मिस्टर पर्सनालिटी मयंक कुमार को चुना गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है