10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : पीयू : यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से तीन विषयों में रिफ्रेशर कोर्स शुरू

पटना विश्वविद्यालय और यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से बुधवार को तीन विषयों में रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत की गयी

फोटो है….

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय और यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से बुधवार को तीन विषयों में रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत की गयी. फारसी, उर्दू और अरबी विषयों के शिक्षकों के लिए शुरू किया गया कोर्स 13 दिनों का होगा. रिफेशर्स कोर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न भाषाओं पर बेहतर पकड़ होना भी भीड़ से लोगों को अलग बनाता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में विभिन्न भाषाओं में आपसी संवाद करना जरूरी है. विभिन्न रचनाओं को पढ़ कर ही उनकी विशेषता विद्यार्थियों तक पहुंचायी जा सकती है. कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की समझदारी तभी बन पायेगी, जब एक शिक्षक पूरी तरह से तैयार हो कर कक्षाओं में जाएं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एजाज अली अरशद और पूर्व प्रतिकुलपति प्रो ईद मो अंसारी भी मौजूद रहे. मौके पर केंद्र के निदेशक प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में उन्मुखीकरण, विभिन्न विषयों में पुनश्चर्या पाठ्यक्रम, समसामयिक विषयों में लघु अवधि पाठ्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस कोर्स में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश के फारसी, उर्दू एवं अरबी के शिक्षक भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel