संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर आइसा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर आइसा की केंद्रीय अध्यक्ष नेहा, राज्य अध्यक्ष प्रीती कुमारी, संयुक्त सचिव कुमार दिव्यम तथा राज्य सचिव सबीर कुमार ने संबोधित किया है. इस दौरान नेहा ने कहा कि एक तरफ जहां अन्य संगठन बड़ी-बड़ी गाड़ियां एवं मोटी रकम लेकर के चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं आइसा अपनी संगठन की ताकत तथा अपने संघर्षों के सहारे यह चुनाव लड़ रहा है. पीयू को केंद्रिय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाना, कैंपस में भयमुक्त वातावरण स्थापित करना, सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाना, हॉस्टलों में मेस की सुविधा बहाल करना, शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली करवाना आइसा के प्रमुख मुद्दे हैं. मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विश्वजीत कुमार ने कहा कि आइसा इस बार चुनाव में बाहुबल तथा धनबल के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है