मसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड के बडीहा गांव के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को धनरूआ-चंधरिया मार्ग को बडीहा गांव के पास जाम कर प्रदर्शन किया और स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की . ग्रामीण शंभू शर्मा, सतेंद्र शर्मा, बैजू शर्मा एवं शशि भूषण शर्मा समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि विजयपुरा पंचायत के बडीहा गांव स्थित वार्ड नंबर सात के उतर तरफ करीब पांच सौ मीटर सर्वे का वर्षोंं पुराना रास्ता है. इसी रास्ते से गांव के लोगों का आना-जाना होता है.गांव के बच्चे स्कूल भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत निधि से इस रास्ते में नाला का भी निर्माण हुआ है.आरोप है कि पास स्थित फुलपुरा गांव के लोग रास्ता व नाला पर अपना अधिकार जता जेसीबी लगा रास्ते को काट दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी के पास भी आवेदन दिया गया है, बावजूद अबतक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है. इसकी सूचना पूर्व में ही अधिकारियों को दी जा चुकी है. इधर सूचना पाकर राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध कुमार व थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी सीओ श्वेता कुमारी को दी. बाद में उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले का शीघ्र समाधान करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है