15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसजेनिक प्लांट्स में अपार संभावनाएं : प्रो शांडिल्य

मंगलवार को एग्रीबैक्टरम मीडियेटेड जीन ट्रांसफर इन प्लांट विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया.

-बायोडायवर्सिटी क्लब एवं आइक्यूएसी के तत्वावधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज के बायोडायवर्सिटी क्लब तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की ओर से मंगलवार को एग्रीबैक्टरम मीडियेटेड जीन ट्रांसफर इन प्लांट विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि यह आयोजन हमारी संस्था की वैज्ञानिक दृष्टि और विद्यार्थियों में अनुसंधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की सतत् कोशिशों का जीवंत प्रमाण है. जीन ट्रांसफर जैसी आधुनिक तकनीक न केवल कृषि क्रांति ला रही है, बल्कि भावी पीढ़ी को वैज्ञानिक चुनौतियों के लिए तैयार भी कर रही है. बायोडायवर्सिटी क्लब और आइक्यूएसी की यह पहल सराहनीय है. विद्यार्थियों को सीएसआइआर-नेट, गेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करना तथा पेटेंट संबंधी जागरूकता प्रदान करना हमारा दायित्व है. मुख्य वक्ता के रूप में युवा वैज्ञानिक डॉ जितेंद कुमार ने विद्यार्थियों को जीन ट्रांसफर तकनीक की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इसी तकनीक के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध बीटी कॉटन तथा बीटी बैंगन विकसित किये गये हैं. ट्रांसजेनिक पादप एवं पशुओं के निर्माण, उनके लाभ-हानि तथा जैव-सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने फ्लेवर सेवर टमाटर का उदाहरण देते हुए बताया कि जीन ट्रांसफर से टमाटर की शेल्फ लाइफ कई गुना बढ़ाई जा सकती है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ और उपभोक्ताओं को ताजा उत्पाद लंबे समय तक उपलब्ध हो पाता है. डॉ कुमार ने विद्यार्थियों में सीएसआइआर-नेट, डीबीटी-जेआरफी, एआरएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उत्साह जगाया तथा कैरियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी. कार्यक्रम में बॉटनी विभाग के शोध छात्र डॉ अभिनव चौहान, अरविंद कुमार, विशाल कुमार सहित स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे. यह आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करने तथा उन्हें अनुसंधान एवं नवाचार की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel