11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पुनपुन-राजगीर के बीच नये एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव

सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 32 प्रोजेक्ट्रों के पूरे होने से तीन साल में पटना में बदलाव दिखेगा. इन पर 10,871 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ने से आवागमन में और सहूलियत होगी.

संवाददाता,पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन में रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि कहा कि सीएम की पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान 25 साल की जरूरतों को ध्यान में रख कर 32 परियोजनाएं तैयार की गयीं. इन्हें प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ उनके काम की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन प्रोजेक्ट्रों के पूरे होने से तीन साल में पटना में बदलाव दिखेगा. इन पर 10,871 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ने से विस्तार के साथ आवागमन में और सहूलियत होगी. पुनपुन-राजगीर के बीच तीसरे एयरपोर्ट के निर्माण की संभावना है. इसकी सैद्धांतिक सहमति का इंतजार हो रहा है. सहमति के बाद जमीन की तलाश की जायेगी. पालीगंज में एक अप्रैल से रजिस्ट्री कार्यालय काम शुरू करेगा. बाढ़ के उमानाथ मंदिर में रिवर फ्रंट व सीढ़ी घाट का निर्माण होगा. दीदारगंज से पुनपुन तक बांध पर सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है.

गंगापथ पर टोल टैक्स नहीं

डीएम ने कहा कि गंगापथ के विस्तार में शेरपुर व शाहपुर के पास कनेक्टिविटी होने से काफी सुविधा होगी. कोईलवर से मोकामा तक गंगापथ के सात पुलों से जुड़ने पर उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान होगा. उन्होंने कहा कि गंगापथ पर टोल टैक्स वसूलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. बालू की ढुलाई के लिए जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए खनन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. खनन विभाग ने राजस्व व सुधार विभाग को प्रस्ताव भेजा है. इसके चालू होने से ढुलाई में खर्च कम होगा व सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम होगा.

ग्रेटर पटना बनाने का प्रस्ताव

बाढ़ व पालीगंज को छोड़ कर शेष चार अनुमंडल क्षेत्रों में विस्तार के लिए जिला प्रशासन की ओर से ग्रेटर पटना बनाने का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को दिया गया है. इससे टाउनशिप बसाने, उस क्षेत्र में सड़क, नाला-नाली,ड्रेनेज आदि का निर्माण हो सकेगा.

तीन चरणों में पूरी होंगी सभी परियोजनाएं

प्रगति यात्रा के दौरान घोषित परियोजनाएं तीन चरणों में पूरी होंगी. छोटी परियोजनाओं का निर्माण छह माह में पूरी होगा. इनमें पुल-पुलिया, छात्रावास का जीर्णोद्धार सहित अन्य शामिल हैं. सड़कों के निर्माण लगभग डेढ़ साल में और बड़ी योजनाओं में गंगापथ, पटना रिंग रोड व अन्य बड़ी सड़कों का निर्माण दो साल से अधिक समय में पूरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel